एक मै, एक तुम ओर एक बादल होगा
कीतना हसीं वो मंजर होगा
हम चांद के झूले पर बेठे
स्वप्न लौक मै विचरण करते
तुमसे प्यार भरी कुछ करेंगे बाते
फीर उस चांद की रोशनी का असर कुछ मधम होगा,
उस पल मेरे हृदये मै तुमारा आगमन होगा
फीर हम मिल कर जहाँ को रोशन करेंगे
उस प्यार की अनुभूति मै प्रखर, ये स्पंदन होगा
टिक टिक घड़ी चलती ह जैसे , वैसे दिल के सप्न्दन से
ये जहा भी सप्न्दित होगा॥
रोशनियों की जरूरत ना रहेगी फीर कभी
जब प्यार की बातो से जहाँ हमारा रोशन होगा
एक मै, एक तुम और एक बादल होगा...
No comments:
Post a Comment