Wednesday, January 25

http://shavetanarula.com/

पागल नदी को खुद में समाने को कहो

क्यों उफन उफन नदी का जल समुन्द्र में गिरने को है तैयार
क्युकी उस नदी को कोई भी न खुद में समाने को तैयार
क्यों ऐसा है की कोई भी उस चाहता न है
इस लिए वो लबलबा के है बहने को तैयार
गर प्यार उसको मिल जाता खुद  के  समुन्द्र से ही
तो न भटकती, न मटकती  न चाहतो को चाहती 
लो उड़ गयी, जो थी बंध चुकी,
लो मिट गयी जो थी उफनती 
मगर सुनो वेग तो कहीं समाएगा
ये नियम हा इस दुनिया का
फिर क्यों न समझो तुम कभी
प्यार दो तो प्यार मिलेगा ही
न दोगे प्यार, तो नदी उफनती किसी और सागर में मिलेगी
हो भी सकता हा वो जल कसैला मटमैला सा हो
पर कौन  समझाए उस सागर को
जो तुम प्यार दो तो ही प्यार लो 
मदमस्त सा वो सागर जो है
अपने आपे से बहार है 
उसे अपने आपे में आने को कहो
उस पागल नदी को खुद में समाने को कहो