कही इंतज़ार करते करते तेरे आने का,
टूट जाये दील ना कही हमारा,
आंसू मे यादो के बहने से पहले,
ख़ून जिगर का बहने से पहले,
कोई फैसला कर लो तो बेहतर ह,
क्यूकी ग़र तुम फैसला ना कर पाये,
ओर हमसे कुछ कह ना पाये,
कही मोन तुमारा जान ले कर ये जाये,
तो इस जान को ग्वाने से पहले,
कोई फैसला कर लो तो बेहतर ह.
No comments:
Post a Comment