वो दूर हमसे चल दीया,
हम खवाब बुनते रह गए,
वोह मेरी वफ़ा पर हँस दीया,
हम उसे देखते रह गए,
वो राह बदल कर चल दीया,
हम उसी राह मै रुके रह गए,
वक्त तो बहुत निकल गया आगे
हम खडे वहीँ पे रह गए
तुम ह्मे दिलासा देते रह गए,
ओर हम रोते रोते रह गए
तुमने बोला अभी वक्त लगेगा
हम राहे तकते रह गए,
वक्त आया ना अब तक तो
हम घुट घुट के मरते रह गए.
No comments:
Post a Comment