ए मित्र मै शब्दो संग खेलती हू
अपनी ही व्यथा कह जाती हू
पर फ़िर लगता ह ये मुझसे खेलते ह
कैसे सब लिख जाती हूँ
मेरे शब्द किलकारी मारते बच्चे
मेरे शब्द अन्सों से धह्कते अंगारे ह
मगर फीर भी लबों से खामोश सी हू
कह कर फीर हँस देती हू
जैसे कोई पीरा थी ही नही
रोज इन शब्दो से खेलती हू
रोज इनका खिलौना बनती हू
No comments:
Post a Comment