Sunday, May 22

हां सब समय समय की बात ह



हां सब समय समय की बात

जब में छोटा बच्चा था

jto mujhse मेरी माँ ने कहा,


तुम हसो,खेलो कूदो खूब


खाओ,घुमो पियो दूध


तब मैं अपनी बालकोनी में


एक लड़की को देखा करता था




वो मेरे घर भी आया करती थी


मैं उससे बातें करता था





फिर मैं कुछ बड़ा हुआ


मेरी माँ ने फिर कहा


तुम खेलो मगर अब पढो तुम खूब


हाँ दूध पीना जाना मत भूल


लेकिन ये भी रखना याद


खेल कूद न जायेगा साथ


तुमको अब बस पढ ना होगा


पढ़ कर आगे बढ़ना होगा


वो लड़की अब भी घर आती थी


मुझसे प्यार जताती थी


पर माँ की तीखी नजरो से


वो कहाँ बच पाती थी








फिर मैं यारो जवान हुआ,


मानो मुसीबतों का आह्वान हुआ,


माँ बोली कुछ बन के आओ,


जाओ, कम धाम करके आओ,


खाना पीना भी रखना याद,


पर पैसे भी लाना साथ!


लड़की वो जो थी बालकोनी मैं ,


अब शरमाया करती thii
mujhse इशारों में पर कभी कभी,


बातें किया करती थी,


अजब सी बात है ,


जो कल सही था , आज गलतहै ,


क्युकी यारो ये समय समय की बात है



10 comments:

kunwarji's said...

BILKUL SAHI BAAT!SAMAY KE SAATH SAATH BAATO KE MAAYNE BADAL HI JAATE HAI...

Kunwar ji,

jimy said...

waqt ek nadi ki dhara ke saman hota hota hai, jis tarah nadi ki tharah ek si nhi hoti usi tarah waqt ek saman nhi rehta. par ek baat kehna chaunga ki nadi kisi bhi tharah mein apne sheetal jal se sabki pyaas bhujati rehti hai, ussi tehra hami bhi logo ki bhalai larke rehna chaiye

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' said...

सुन्दर और अच्छी रचना.........

Unknown said...

aapki kavitaayen sundar aur utkrisht hain.

Anonymous said...

nice !!!

http://navkislaya.blogspot.com/

Anonymous said...

जो कल सही था , आज गलतहै ,
क्युकी यारो ये समय समय की बात है1


शुद्ध व्यावहारिक सत्य ..सुन्दर अभिव्यक्ति

यदाकदा said...

रचनाएं अच्छी हैं मगर इनमें टाइप की अशुद्धियाँ खलती हैं। इनमें सुधार कर सकें तो बहुत अच्छा होगा।

shaveta said...

dhanywad
asl me muze google me hindi me likhne me prob hoti ha, or me chah kar bhi google trnaslitartian ka sahi upyog nahi kar pati
waise me agar khud likho to meri ek bhi galti nahi ho, or doosra muze hindi ki typing nahi ati

babulal sharma said...

bahut badiya.

babulal sharma said...

bahut achchhi rachnayen, badhai.