Friday, April 13

khamoshi

जब आंसू भी ना आये,
ओर कोई खामोश हो जाये,
मत सोचो की गम उसे नई ह,
जब गम हद से गुजर जाये,
तो अपने आप आ जाती ह...
होंठो पर , आंखो मे,ओर लबो पर
ये खामोशी......

जब दिल कुछ सोच ना पाये,
सिसकियो की आवाज भी ना आये,
ओर आंखे नम ना हो पाये,
जब गम बर्दाश्त ना हो पाये,
तो अपने आप आ जाती ह...
होंठो पर , आंखो मे,ओर लबों पर
ये खामोशी......

No comments: